अमरावती

चोरी के 10.83 लाख का जब्त माल मूल मालिकों को लौटाया

पुलिस आयुक्तालय (Police Commissioner) में हुआ वितरण

अमरावती/दि.17 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मंगलवार को चोरी के मामले में जब्त किया माल मूल मालिकों को लौटाया है. उसमें 162 ग्राम सोना जिसकी कीमत 6 लाख 73 हजार 500 रुपए है. 61 किलो चांदी जिसकी कीमत 4 लाख 10 हजार रुपए व 23 दुपहिया समेत 3 मोबाइल का समावेश है.
आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले 10 पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी, सेंधमारी, डकैती में चोरी गया माल संबंधित पुलिस कर्मचारियों ने उचित जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त किया था. उसमें पुलिस स्टेशन फ्रेजरपुरा, बडनेरा, राजापेठ, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट आदि पुलिस थाने के विविध अपराधों का माल जब्त किया गया था. जब्त किया हुआ माल मूल मालिकों को वापस करने की दृष्टि से तत्काल प्रभावी उपाययोजना अमल में लायी गई है. विद्यमान न्यायालय की ओर से न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर 6 लोगों को 162 ग्राम सोना जिसकी कीमत 6 लाख 73 हजार 500 रुपए है तथा एक व्यक्ति को 61 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 4 लाख 10 हजार रुपए है और चोरी के मामले में जब्त की गई 23 दुपहिया और 3 मोबाइल मूल मालिकों को लौटाए गए. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव समेत संबंधित पुलिस थाने के थानेदार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button