पकड वॉरंट के 10 आरोपी धरे गए
मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के नेतृत्ववाले दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.21– आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने की दृष्टि से हिस्ट्रीशीटरों पर वचक निर्माण करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने वॉन्टेड, फरार और पकड वॉरंट के अधिक से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थानेदारों सहित ग्रामीण अपराध शाखा के दल को दिए है. मोर्शी थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए 10 पकड वॉरंट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के नेतृत्ववाले दल ने की.
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर सोमवार 21 अक्तूबर को मोर्शी थाना क्षेत्र में थानेदार नितिन देशमुख के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विशाल रोकडे, अमोल गुरुकुल, आकाश शिवणकर, श्यामसिंग चुंगडा, विजय भागतकर, समीत पिठेकर, स्वप्नील बायस्कर, गोपाल घाटे, अरुण चव्हाण, छत्रपति करपते के दल ने विशेष अभियान चलाते हुए विविध मामलों के कुल 10 पकड वॉरंट के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. विधानसभा चुनाव की कालावधि में यह अभियान लगातार चलाया जानेवाला है.