अमरावती

चिरोडी में 10 एकड जंगल जलकर खाक

लालखेड परिसर में भी भिषण आग

अमरावती/दि.17 – पोहरा, चिरोडी क्षेत्र में आग की लगातार घटनाएं घटीत हो रही है. चिरोडी जंगल में आग लगने से तकरीबन 10 हेक्टेअर जंगल जलकर खाक हुआ है तथा दूसरी घटना लालखेड जंगल में हुई.
चांदूर रेलवे वन परिक्षेत्र के लालखेड जंगल में रविवार को आग लगी यह आग नियंत्रण में नहीं आती वहींं चिरोडी क्षेत्र के जंगल को फिर आग लग गई. इस आग की घटना में तकरीबन 10 हेक्टेअर जंगल जलकर खाक हुआ. वनपरिक्षेत्र अधिकारी आशिष कोकाटे के मार्गदर्शन में वन कर्मचारियों ने प्रयास कर आग बुझाने में सफलता हासिल की है. वन विभाग के पास रहने वाले अद्यावत बोलोरो इस यंत्र व्दारा आग पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता मिली. आग बुझाने के लिए चिरोडी वनसर्कल अधिकारी एस.एस.अली, वनरक्षक दिपा बेलाह, गोविंद पवार, राजेंद्र हिवराले, आशिष महल्ले, राहुल कैकाडे, अतुल धसकट, वनमजदूर शेख रफीक, विनायक लोणारे आदि ने प्रयास किये.

Back to top button