अमरावती

शहर के जगन्नाथ मंदिर में 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

हर दिन हजारों की संख्या में भक्तगण हुए शामिल

* महाप्रसादी का भी लिया लाभ
अमरावती/दि.29– जगन्नाथपुरी में हर साल बडे ही धूमधाम और उत्साह से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. भगवान विष्णु का स्वरुप भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को रथ में विराजमान कर रथयात्रा निकाली जाती है. करीब 124 सालों से चली आ रही इस परंपरा का पालन करते हुए अंबानगरी में भी भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा का आयोजन किया जाता है. इस 10 दिवसीय आयोजन में मंगलवार को मालवीय चौक स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया. ‘जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ’ के जयघोष के साथ हजारों ने प्रसादी का लाभ लिया.
स्थानीय मालवीय चौक स्थित मंदिर में मंगलवार की शाम महाप्रसादी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ की आरती कर उन्हें छप्पनभोग लगाया गया. पश्चात उपस्थित सभी भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया. इस मंंदिर में हर दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हेमंत नृत्यकला मंदिर के कलाकारों ने अपनी सेवा देकर भगवान की आराधना की. विधायक सुलभा खोडके ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भगवान का आशीर्वाद लिया. 10 दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में हेमंत आचार्य, भूमित्र आचार्य, लता आचार्य, पद्मा अचार्य, खुशबू आचार्य, राधा काकाणी, उमा व्यास, शोभा आचार्य, तुलसी छांगाणी, सरोज छांगाणी, रेखा पुरोहित, विजया बोहरा, किरण छांगाणी, चेतना छांगाणी, काजल जूनी, दुर्गा व्यास, पूर्व पार्षद जवाहर व्यास, ओंकार बोहरा, संजय छांगाणी, रविशंकर व्यास, सत्यनारायण आचार्य, उदय छांगाणी, शशी व्यास, घनश्याम वर्मा, अंजली कोसरकर, आशा लढ्ढा, उषा करवा, श्याम छांगाणी, नीशा पुरोहित, किरण गगलानी समेत सभी भक्तों ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button