अमरावतीमहाराष्ट्र

22 से 31 मई तक 10 दिवसीय श्रामनेर शिवीर

रमाई फायर संगठन व जीवन विकास फाऊंडेशन का उपक्रम

* पत्रवार्ता में वाटाणे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.18– वैशाख बुध्द पौर्णिमा जयंती महोत्सव व वीर माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती निमित्त 22 से 31 मई तक 10 दिवसीय श्रामनेर (दिक्षाविधी) शिवीर व समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज सेवा आश्रम साखरी, अंजनगांव सुर्जी में रमाई फायर संगठन, दैनिक वृत राजवाडा व जीवन विकास फाऊंडेशन अमरावती की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र वाटाणे ने स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड में आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में दी.

पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि 22 मई को दोपहर 4 बजे प्रबोधनात्मक कार्यक्रम प्रबोधनकार सप्त खंजिरी वादक सत्यपाल महाराज व उनके गु्रप व्दारा प्रस्तुत किया जाएगा. इस समय मान्यवरों का मनोगत, शैक्षणिक क्षेत्र में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों की व पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का दर्पण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. 23 मई को सुबह 7 बजे(वैशाख बुध्द पौर्णिमा के पावन पर्व पर) ध्वजारोहण, समता सैनिक दल की सलामी, बुध्द वंदना, श्रामनेर भिक्षु संघ भोजनदान अवकाश, प्रमुख अतिथियों का स्वागत, धम्मदेशना, शाम 7 बजे धम्म कैंडल रैली, धम्म प्रचारक व सामाजिक कार्य में अग्रसर कार्यकर्ताओं को राज्यस्तरीय समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 22 मई को रात ठीक 10 बजे श्रामनेर दिक्षाविधी का आयोजन किया जाएगा. इस दिक्षाविधी में भदन्त ज्ञानज्योती महाथेरो मार्गदर्शक के रुप में तथा भदन्त गुणरत्न महाथेरो नंदुरबार मुख्य प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहेगे. पत्रवार्ता में राजेन्द्र वाटाणे सहित संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र वाटाणे, विनोद गुलदेवकर, सुधीर वाकोडे, कल्याणी सातपुते, सुरेश दहिकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button