अमरावती-/ दि.26 चांदूर बाजार तहसील के वणी-बेलखेडा गांव के पास ऑटो के सामने कुत्ता आ जाने के कारण नियंत्रण खोकर ऑटो पलटी खां गया. ऑटो में चालक समेत 10 से 12 मजदूर घायल हो गए. उसमें से पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए, उन्हें इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कल रविवार की सुबह 7 बजे चांदूर बाजार तहसील के वणी बेलखेडा गांव के पास ऑटो के सामने कुत्ता आडा आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ऑटो चालक का ऑटो से नियंत्रण छूट गया. जिससे ऑटो पलटी खा गया. ऑटो में सवार घायल मजदूरों को इलाज के लिए चांदूर बाजार के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. सभी मजदूर खेत में काम करने के लिए सोनोरी गांव जा रहे थे, ऐसा पुलिस ने बताया. अमरावती जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मजदूरों में कल्पना गंगाधर मेसकर (38), वंदना विलास गवई (40), प्रिति अंबादास गवई (40), यशोदा डिगंबर मेसकर (41), शाहीन बानो अब्दुल फिरोज (40, सभी ब्राह्मवाडा थडी) का समावेश है.