अंजनगांव सुर्जी/ दि.26– ट्रक खरीदी के लेन-देन में तीन धोखेबाजों ने अंजनगांव सुर्जी के सब्जी विक्रेता बुधवारा निवासी मोहम्मद ऐजाज से 10 लाख रुपए ठग लिये. इस शिकायत पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आरोपी सातारा निवासी कुणाल चव्हाण, पुणे निवासी उमेश शिरके और अहमदनगर सुपा निवासी अब्दुल कदीर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी के मोहम्मद ऐजाज का सब्जी भाजी विक्री का व्यवसाय है. उसे माल लाने के लिए वाहन की आवश्यकता होने के कारण उन्होंने नाशिक के पठान को मोबाइल पर बताया. इसपर सातारा का कुणाल की वी.के. इंटरप्राइजेस नामक कंपनी है, उसके पास एक ट्रक बेचने के लिए उपलब्ध है, ऐसा उन्होंने मोहम्मद ऐजाज को बताया. मोहम्मद ऐजाज ने वहां जाकर ट्रक पसंद कर खरीदने का तय किया. उस ट्रक का 11 लाख 50 हजार रुपए में लेन-देन तय हुआ. उसमें से 10 लाख तत्काल और बकाया 1 लाख 50 हजार रुपए एनओसी देने के बाद देने का तय हुआ. इसके लिए संबंधितों ने आईसीआईसी बैंक के एक खाता क्रमांक मोहम्मद ऐजाज को दिया. उन्होंने अंजनगांव सुर्जी के एसडीएफसी बैंक शाखा से आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपए संबंधित के खाते में जमा किये. इसके बाद दोनों ने अहमद नगर के अब्दुल कदीर के पास जाने की सलाह मो. ऐजाज को दी. काफी दिनों तक टालमटोल किया गया. तब 10 लाख रुपए तीनों आरोपियों से वापस मांगे. उसके लिए 10 लाख रुपए का चेक मोहम्मद ऐजाज को आरोपियों ने दिया. वह चेक बाउन्स हो गया. उन तीनों ने मोहम्मद ऐजाज के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधडी की, ऐसा आरोप मो. ऐजाज ने शिकायत में लगाया.