अमरावती

बार मालिक के घर से 10 लाख की अवैध शराब जब्त

एलसीबी ने काटकुंभ परिसर में मारा छापा

चिखलदरा/दि.10- तहसील के काटकुंभ परिसर में रहनेवाले एक बार मालिक के घर पर एलसीबी के दल ने छापामारकर देशी व विदेशी शराब के 200 बॉक्स का अवैध स्टॉक बरामद किया. जिसकी किमत 10 लाख 18 हजार 500 रुपए बताई गई है. जिसके बाद पुलिस ने विनोद शंकरलाल मालवीय (48) व प्रमोद शंकरलाल मालवीय (45, दोनों काटकुंभ निवासी) के खिलाफ शराब बंदी कानून की धारा 65 (ई) व 83 के तहत मामला दर्ज किया तथा विनोद मालवीय को अपनी हिरासत में लिया. वहीं प्रमोद मालवीय फरार होने में कामयाब रहा.
यह कार्रवाई कल दोपहर 3 बजे ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई रामेश्वर घोंगडे, पोकां युवराज मानमोटे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, अंजली यादव व योगेश मानमोठे के पथक व्दारा की गई. आरोप के मुताबिक मालवीय बंधुओं व्दारा खुद का बार चलाया जाता है. लेकिन वे अपने घर में देशी व विदेशी शराब के 200 बक्से रखकर घर से भी शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे, ऐसी सूचना एलसीबी के दल को मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button