केवाईसी अपडेट के नाम पर 10 लाख रुपए का चूना
साईबर पुलिस कर रही मामले की जांच

अमरावती/दि. 13 – स्थानीय हमालपुरा परिसर में रहनेवाले योगेश रेवाराम गजभिये नामक व्यक्ति को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देते हुए राकेश गुप्ता नामक मोबाइल धारक ने उसके एक्सीस बैंक अकाउंट में सेंध लगाई और उसे करीब 10.87 लाख रुपयों का ऑनलाइन चूना लगा दिया.
इस संदर्भ में योगेश गजभिये द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह मुलत: नागपुर का निवासी है और इन दिनों अपने कामकाज के चलते अमरावती के हमलापुरा परिसर में रह रहा है. कल 12 मार्च को शाम 7 बजे उसके मोबाइल पर खुद को राकेश गुप्ता बतानेवाले एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने केवाईसी अपडेट करने की बात कहते हुए उसके एक्सीस बैंक अकाउंट का नियंत्रण हासिल किया और अनधिकृत रुप से 1 लाख 29 हजार 569 रुपए का व्यवहार कर डाला. साथ ही उसके अकाउंट में रहनेवाले 9 लाख 57 हजार 554 रुपए के पर्सनल लोन को किसी अन्य अकाऊंट में ट्रांसफर करते हुए उसके साथ 10 लाख 87 हजार 123 रुपए की जालसाजी की. इसे लेकर योगेश गजभिये द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर साईबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) तथा सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66 (क) व 66 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.