* श्याम कथे, संजय गिरि, पवन गुप्ता की प्रेस वार्ता
अमरावती/दि.20-शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में घपले घोटाले का आरोप कर साफ सफाई के ठेके में 10 लाख का टेंडर 48 लाख में ऐसे ही बगीचे का टेंडर 29 लाख रुपए में दिए जाने का दावा आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में लगाया गया. इस प्रेस वार्ता में प्रहार शहर युवा प्रमुख श्याम कथे पाटिल, संजय गिरि, शीतल संजय गिरि, पवन गुप्ता, मंगेश खाकरे, अभिजित नाईक, वीर वाहरे, अनिकेत देशमुख, बालू सांबरे आदि मौजूद थे. उन्होंने प्राचार्य आशीष महल्ले पर कई इल्जाम लगाए.
इन लोगों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य अपने करीबियों को महाविद्यालय के सभी ठेके देने पर तुले हैं. होस्टल मेस की निविदा प्रक्रिया तीन बार विज्ञापन देने के बाद भी उसमें पारदर्शिता नहीं रखी गई. मेस ठेका दोबारा दिए जाने की मांग उन्होंने की. ऐसे ही आरोप लगाया कि साफ सफाई का पुराना ठेका 9-10लाख रुपए था. अब 48 लाख रुपए में ठेका दिया गया. बगीचे का 7-8 लाख रुपए का ठेका 29 लाख रुपए में दिया गया. निश्चित ही कही न कही गड़बड़, घोटाला होने का आरोप इन लोगों ने लगाया. उन्होंने निविदा प्रक्रिया में घपले का आरोप कर तत्काल जांच और निलंबन की भी मांग रखी. मांग पूर्ण न होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी. प्राचार्य आशीष महल्ले की जांच और उन्हें निलंबित नहीं तो कम से कम प्रभारी प्राचार्य पद से मुक्ति अथवा तबादले की मांग की गई. उनके पद पर नियुक्ति से लेकर कार्यकाल दौरान अनेक घपले-घोटाले का आरोप प्रहार के श्याम कथे ने लगाया.