अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 मार्च को प्रदेश के 10 लाख युवा नागपुर में

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी आएंगे

* राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, गडकरी, फडणवीस, बावनकुले की उपस्थिति
अमरावती/दि. 29– भाजपा के युवा संगठन भाजयुमो के अगले सोमवार 4 मार्च को नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश से 10 लाख से अधिक युवा सहभागी होने का दावा किया जा रहा है. भाजयुमो सूत्रो ने बताया कि, रविनगर स्थित विद्यापीठ मैदान पर होनेवाले सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजयुमो अध्यक्ष, सांसद तेजस्वी सूर्या, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
मोदी सरकार फिर एक बार और देश को समृद्ध बनाने के अभियान के तहत युवा सम्मेलन होने जा रहा है. अमरावती से भी हजारों युवा सोमवार को नागपुर जाएंगे, ऐसी जानकारी भाजयुमो पदाधिकारी ने अमरावती मंडल को दी. युवाओं के नागपुर जाने का प्रबंध किया जा रहा है.

Back to top button