संत गाडगे बाबा विद्यापीठ को एम्बुलेंस हेतु १० लाख की सहायता
स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सराहनीय उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्बारा ८६ वे स्थापना दिवस के अवसर पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ (Sant Gadge Baba Amravati Vidyapeeth) को अपनी सीएसआर निधि से एम्बुलेंस हेतु १० लाख रुपए की सहायता की गई. स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्बारा यह निधि प्रदान की गई. इस समय विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, प्र-कुलगुरु डॉ. राजेश जयपुरकर, कुलसचिव डॉ. अजय देशमुख, वित्तलेखा अधिकारी डॉ. बी.डी. करार, उप कुलसचिव डॉ. नितीन कोली, सहकुलसचिव डॉ. वी.जे. निमजे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अचल प्रबंधक राहुल वाघमारे, मुख्य प्रबंधक मयुर मालु, विद्यापीठ शाखा के शाखा प्रबंधक अश्विन जामभुलकर, व्यवसाय विकास अधिकारी सुमेध नगराले उपस्थित थे. इस अवसर पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ग्राहक सेवा की प्रशंसा की और कहा कि, बैंक ने कोविड महामारी में भी अच्छा कार्य किया है. ज्येष्ठ नागरिकों को बैंक द्बारा घर पहुंच सेवा दी गई. उसी प्रकार महाराष्ट्र बैंक की सैलरी अकाउंट स्किम की भी प्रशंसा की. जिसमें निशुल्क एटीएम कार्ड सुविधा, निशुल्क चेकबुक सुविधा, ४० लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना में बिमा, १ करोड रुपए विमान दुर्घटना बिमा का समावेश है. केंद्र शासन व राज्य शासन पीएसयू तथा कार्पेरेट कार्यालय के कर्मचारी, महाराष्ट्र बैंक सैलरी अकाउंट स्किम योजना का लाभ ले सकते है. ऐसा प्रतिपादन डॉ. चांदेकर ने व्यक्त किया. महाराष्ट्र बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर अमरावती विभाग के अचल प्रबंधक राहुल वाघमारे ने कहा कि, महाराष्ट्र बैंक में सभी ग्राहकों के लिए गोल्ड लोन स्किम की घोषणा की गई है, जिसमें झिरो प्रोसेqसग फी की सीमा २० लाख रुपए तक है. जिस पर ७.३० से ७.५० प्रतिशत ब्याज दर है. यह स्किम एमकेसीसी कर्जदारों के लिए भी ७ प्रतिशत ब्याज दर में उपलब्ध है. उसी प्रकार बैंक के मुख्य प्रबंधक मयुर मालु ने अपने वक्तव्य में बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, महासुपर ग्रह कर्ज की ब्याज दर ७.२० से ७.९५ है. लोन के अगेन्स्ट प्रॉपर्टी, कृषि कर्ज, शैक्षणिक कर्ज, वाजन कर्ज, मुद्रा लोन, गोल्ड लोन आदि स्किम है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना १६ सितंबर १९३५ को पुणा में की गई थी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र राज्य की पहली राष्ट्रीयकृत बैंक है. संपूर्ण देशभर में इसकी १८३३ शाखा है. जिसमें ११२२ शाखा राज्य में है. ऐसी जानकारी भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ८६ वे स्थापना दिवस पर दी गई.