अमरावती/ दि.1 – कोरोना के खतरे का सामना करने के बाद अब विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा देना पडेगा. आगामी 4 मार्च से बारहवीं और 15 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरु होने जा रही है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जहां स्कूल वहीं केंद्र रहेगा. विद्यार्थियों के परीक्षा हॉल में जाने के बाद पढने के लिए 10 मिनट पहले प्रश्न पत्रिका दी जाएगी.
बैठे स्क्वाड पथक के रुप में दूसरे स्कूल के एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही माध्यमिक, प्राथमिक विभाग के शिक्षाधिकारी, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य उपशिक्षाधिकारी के 6 उडन दस्ते भी परीक्षा पर नजर रखेंगे. इस बीच काफी मुक्त अभियान चलाने के लिए संबंधित गांव के परीक्षा केंद्र पर सरपंच, गांव के प्रतिष्ठित नागरिक की एक समिति नियुक्त की जाएगी. उस समिति के माध्यम से परीक्षा पारदर्शी हो इसका प्रयास किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ज्यादा वक्त दिया गया है. 80 अंक के पेपर के लिए 3.30 घंटे, 40 अंक के पेपर के लिए 15 मिनट अधिक समय दिया जाएगा. परीक्षा देते समय कोई भी विद्यार्थी तनाव में नहीं होगा, इसकी खबरदारी केंद्र प्रमुख लेगा. परीक्षा शुरु होने से पहले या पेपर छूटने के बाद विद्यार्थियों की भिड नहीं होगी, यह जिम्मेदारी भी उनपर सौंपी गई है.