अमरावती

छत्री तालाब पर 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा बनेगी

मनपा के प्रकल्प को मेडा की मंजूरी

75 करोड की लागत
अमरावती/दि.20- प्रदेश का पहला पानी पर सौर उर्जा प्रकल्प यहां छत्री तालाब पर साकार होगा. 75 करोड की योजना को महाउर्जा ने स्वीकृति दी है. तकनीकी मान्यता के लिए 85 लाख रुपए के भुगतान हेतु कहा गया है. यहां 10 मेगावॉट बिजली पैदा होगी जो शहर की स्ट्रीट लाइट और अन्य जरुरतों के लिए मनपा इस्तेमाल करेगी. मनपा सूत्रो ने यह जानकारी दी.
* बीओटी आधार पर प्रकल्प
सौर उर्जा परियोजना बीओटी आधार पर बनाए जाने की संभावना है. 10 मेगावॉट बिजली बनेगी. 4 मेगावॉट मनपा उपयोग में लाएगी शेष 6 मेगावॉट विद्युत नांदगांव पेठ एमआईडीसी को दी जानी है.
* हर माह बचेंगे डेढ करोड
स्ट्रीट लाइट की बिजली पेटे मनपा प्रतिमाह 1 करोड रुपए के बिल अदा करती है. इसके अलावा मुख्य प्रशासकीय कार्यालय पांच जोन कार्यालय, अस्पताल, दमकल सहित सभी विभागों की बिजली का खर्च लगभग डेढ करोड आता है. सौर उर्जा परियोजना से यह रकम बचने का दावा किया जा रहा है.
* बनाई थी पीएमसी
मनपा ने छत्री तालाब में सौर उर्जा के पैनल लगाकर बिजली उत्पादन करने की योजना का डीपीआर बनाने पीएमसी नियुक्त की थी. पीएमसी में प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई है. उसकी क्षमता और लागत का ब्यौरा दिया है जिसे पुणे स्थित महाउर्जा के संचालनालय को मंजूरी हेतु भेजा गया. वह प्रस्ताव मंजूर करते हुए 1 प्रतिशत रकम के भुगतान हेतु मनपा से कहा गया है, ऐसी जानकारी प्रकल्प संयोजक जीवन सदार ने दी.

Related Articles

Back to top button