जिले में 10 नई बसें पहुंची, आगामी सप्ताह में 5 और आएगी
5 बस परतवाडा डिपो पहुंची, रापनि द्वारा भेजी जा रही है नई डीजल बसेस

अमरावती /दि.1– अमरावती जिले की लगभग सभी डिपो में कबाड़ बसों की संख्या ज्यादा रहने से लोगों को एसटी बस में सफर करते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन राज्य परिवहन महामंडल के पास अशोक लीलैंड कंपनी की 2500 बसें राज्य के विविध जिले के लिए भेजने के लिए आई हैं. यह सभी बसें परिवहन विभाग के पुणे जिले के दापोडी मध्यवर्ती कार्यशाला से भेजी जा रही हैं. पिछले सप्ताह अमरावती मध्यवर्ती बस डिपो को नई बसें मिली थी. उसके बाद सोमवार देर रात परतवाड़ा डिपो में 5 नई बसें पहुंची और बुधवार को बडनेरा डिपो में और 5 बसें पहुंचेंगी. इस तरह अमरावती जिले को अब तक 15 नई प्राप्त हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन विभाग की ओर से जिले के सभी डिपो को नई डीजल बसें भेजी जा रही हैं. पुणे के मध्यवर्ती कार्यशाला में इन बसों की पासिंग कर नंबर देने के बाद जिलों के लिए भेजी जाती हैं. पुणे से कॉल आते ही संबंधित डिपो के 10 कर्मचारियों को बस लाने के लिए पुणे भेजा जाता है. पिछले सप्ताह मध्यवर्ती बस डिपो को 5 बसें मिली थीं. शनिवार को परतवाड़ा डिपो के 10 कर्मचारी बस लाने के लिए पुणे रवाना हुए थे. जो सोमवार को तड़के 5 नई बसें लेकर परतवाड़ा के लिए रवाना हुए. वह देर रात परतवाड़ा पहुंचे. वहीं सोमवार को सुबह बडनेरा डिपो को नई बसें ले जाने के लिए कॉल आया और बडनेरा के कर्मचारी 5 नई बसें लाने पुणे के लिए रवाना हुए है, जो बुधवार को बडनेरा पहुंचेंगे.
* दरियापुर, वरुड और मोर्शी का भी नंबर
विभागीय नियंत्रक निलेश बेलसरे ने जिले के 8 डिपो के लिए प्रति डिपो 10 बसें भेजने का प्रस्ताव वरिष्ठों को भेजा था. लेकिन वर्तमान स्थिति में पुणे के मध्यवर्ती कार्यशाला में बसें पासिंग कर उन्हें भेजने के लिए काफी दिक्कत आ रही है. इस कारण पहले राउंड में हर डिपो को 5-5 बसें भेजी जा रही है. अमरावती, परतवाड़ा व बडनेरा के बाद अब दर्यापुर, वरुड़, मोर्शी डिपो भी नए बसों की प्रतीक्षा में हैं और आनेवाले कुछ दिनों में बसें संबंधित डिपो में पहुंच जाएंगी. इस तरह की जानकारी मध्यवर्ती डिपो के अभियंता स्वप्निल धनाड ने दी है.