अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में खुलेंगे 10 नये विद्युत बिल संकलन केंद्र

सहकारी पतसंस्थाओं व नागरी बैंकों से प्रस्थाव आमंत्रित

अमरावती/दि.5 – महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अमरावती शहर विभाग अंतर्गत 3 शहर उपविभाग तथा 19 वितरण केंद्र द्बारा विभिन्न वर्गवारी के कुल 1 लाख 90 हजार 500 विद्युत ग्राहकों को विद्युत आपूर्ति की सेवा प्रदान की जाती है. साथ ही सभी विद्युत ग्राहकों को विद्युत देयक अदा करने में सुविधा हो, इस हेतु अमरावती शहर क्षेत्र में 10 नये विद्युत देयक संकलन केंद्र शुरु करना प्रस्तावित किया गया है. जिसके लिए सरकारी पतसंस्थाओं व नागरी सहकारी बैंकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए महावितरण शहर विभाग के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर तथा उपव्यवस्थापक (वित्त व लेखा) विशाल पसारकर द्बारा सभी सहकारी पंतसंस्थाओं तथा नागरी सहकारी बैंकों से महावितरण के डफरीन अस्पताल के पास स्थित शहर विभागीय कार्यालय में आगामी 12 जून तक व्यक्तिगत अथवा मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करने हेतु आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button