10 को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार अमरावती दौरे पर
पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे संवाद बैठक
* प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का भी होगा आगमन
* पार्टी उपाध्यक्ष संजय खोडके की अगुआई में पूर्व तैयारियां शुरू
अमरावती/दि.1– अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद साधते हुए पार्टी की मौजूदा स्थिति को जानने हेतु आगामी 10 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद पवार अमरावती के दौरे पर आ रहे है. इस उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की संवाद बैठक होगी. जिसमें पार्टी अध्यक्ष शरद पवार सहित पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, क्षेत्र के राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद साधते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे.
पार्टी सुप्रीमो के नियोजीत दौरे को देखते हुए इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा इस दौरे को सफल बनाने हेतु युध्द स्तर पर पूर्व तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विभागीय समन्वयक संजय खोडके संभाग के पांचों जिलों के दौरे पर है. उल्लेखनीय है कि, इस संवाद बैठक में अमरावती संभाग के पांचों जिलों से वास्ता रखनेवाले राकांपा के मंत्रीगण, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला निरीक्षक व सभी जिलाध्यक्षों सहित राकांपा की विभिन्न आघाडियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा हाजरी लगायी जायेगी. ऐसे में इस संवाद बैठक के लिए समूचे संभाग में जबर्दस्त जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज शुक्रवार 1 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता संजय खोडके ने अकोला शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वहां के जिलाध्यक्ष व पार्टी निरीक्षक सहित सभी फ्रंट के पदाधिकारियों से चर्चा की. वही कल 2 अप्रैल को अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा बैठक होगी. जिसके तहत अपरान्ह 4 बजे अमरावती शहर व सायं. 5 बजे ग्रामीण राकांपा की समीक्षा बैठक बुलाई जायेगी. इसके अलावा रविवार 3 अप्रैल को यवतमाल शहर व ग्रामीण, सोमवार 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे बुलडाणा शहर व ग्रामीण तथा अपरान्ह 3 बजे वाशिम जिले के राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजीत की जायेगी.
आगामी 10 अप्रैल को अमरावती संभाग के राकांपा पदाधिकारियों से संवाद साधने हेतु अमरावती के दौरे पर आ रहे राकांपा प्रमुख शरद पवार के दौरे एवं संवाद बैठक को सफल बनाने हेतु अमरावती शहर व जिला राकांपा द्वारा युध्दस्तर प्रयास किये जा रहे है और तमाम तरह की पूर्व तैयारियां चल रही है.