अमरावती

मार्च में खत्म होगा जिला परिषद सहित 10 पंचायत समितियों का कार्यकाल

कोविड संक्रमण तय करेगा चुनाव की तारीखों का भविष्य

अमरावती/दि.8 – आगामी मार्च 2022 में जिला परिषद व 10 पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जिससे पहले इन स्थानिय स्वायत्त निकायों में चुनाव करवाया जाना बेहद आवश्यक है. किंतु नई वृद्धिगत सदस्य संख्या, प्रभाग रचना के नये प्रारुप तथा राज्य पर मंडरा रहे ओमीक्रॉन वैरिएंट के संकट के मद्देनजर चुनाव को आगे टालकर मौजूदा सदस्यों को समयावृद्धि मिलती है या फिर इन स्थानिय स्वायत्त निकायों में प्रशासक राज आता है. इस ओर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की निगाहे लगी हुई है. साथ ही फिलहाल सत्ता में रहने वाले दलों द्बारा कोविड के नये संकट की वजह से समयावृद्धि मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है.
बता दें कि, आगामी 20 मार्च को जिला परिषद तथा 13 मार्च को 10 पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. वहीं शेष 4 पंचायत समितियों में से धारणी पं.स. का 24 जून, तिवसा, चांदूर रेलवे व धामणगांव रेलवे पं.स. का 14 दिसंबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले संबंधित स्वायत्त निकायों में चुनाव लेना आवश्यक है. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग द्बारा तमाम नियोजन शुरु किये गये है. जिला परिषद में 7 सीटों का इजाफा हो जाने के चलते जनसंख्या की जानकारी निर्वाचन विभाग को पेश की जा चुकी है. वहीं जिप प्रशासन द्बारा वृद्धिगत सीटों के लिये आवश्यक नियोजन किया जा रहा है. किंतु यह कार्य जनवरी से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं है. वहीं दूसरी ओर राज्य में ओमीक्रॉन वैरिएंट का संकट अगर गहराता है, तो चुनाव के आगे टलने की पूरी संभावना है. ऐसे में जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों को समयावृद्धि मिलती है, या प्रशासक राज लागू होता है. इस ओर राज्य की क्षेत्र की निगाहें लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button