अमरावतीविदर्भ

मां व भाई के हत्यारोपी सौरभ को 10 तक पीसीआर

मोर्शी /दि.6- अपनी जन्मदाता मां व छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद उनके शवों को चादर में लपेटकर दीवान के बॉक्स में डालने वाले सौरभ गणेश कापसे (24, शिवाजी नगर, मोर्शी) को कल 5 सितंबर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 10 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी किया.
बता दें कि, सौरभ कापसे ने सलाइन के जरिए बेहोश करने वाली दवाई का ओवरडोज देते हुए अपनी मां निलिमा गणेश कापसे (48) व छोटे भाई आयुष गणेश कापसे (20) की विगत 23 अगस्त को हत्या कर दी थी और दोनों के शवों को चादर में लपेटकर घर में रखे दीवान बेड के बॉक्स में डालकर छिपा दिया था. साथ ही इसके बाद वह अपने घर से फरार हो गया था. इसके बाद 1 सितंबर को निलिमा कापसे व आयुष कापसे के सडे-गले शव बेड बॉक्स में पडे रहने का मामला उजागर हुआ. पश्चात पुलिस ने सौरभ कापसे को हैदराबाद से अपने हिरासत में लिया था. वहीं अब इस मामले में निलिमा कापसे व आयुष कापसे को सलाइन लगाने वाले निजी स्वास्थ्य सेवक की तलाश की जा रही है तथा सलाइन के जरिए कौन से इंजेक्शन के द्रव्य को मिलाकर निलिमा कापसे व आयुष कापसे के शरीर में छोडा गया था. इसकी भी जांच की जा रही है.

Back to top button