अमरावती के 10 पीआई ‘आउट’, 10 पीआई ‘इन’
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए तबादले, डीजी कार्यालय से जारी हुआ आदेश
* राज्य के कुल 130 पुलिस निरीक्षक किये गये इधर से उधर
अमरावती /दि.31 – आगामी लोकसभा चुनाव मद्देनजर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत राज्य के पुलिस महासंचालक कार्यालय द्वारा सभी पुलिस आयुक्तों व परिक्षेत्रिय विशेष पुलिस महानिरीक्षकों को तबादले हेतु पात्र पुलिस निरीक्षकों की जानकारी मंगाई गई थी. जिसके चलते विगत 4 वर्षों के दौरान एक ही स्थान पर 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके तथा अपने गृह जिले में नियुक्ति रहने वाले पुलिस निरीक्षकों की सूची तैयार की गई. जिसके उपरान्त राज्य के 130 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया. जिनमें अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस निरीक्षकों का अन्य जिलों में तबादला कर दिया गया है. वहीं उनके स्थान पर अन्य जिलों से 10 पुलिस निरीक्षकों को तबादले पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में भेजा जा रहा है.
इस संदर्भ में राज्य पुलिस महासंचालक की ओर से विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आस्थापना) के. एस. मल्लिकार्जून प्रसन्ना द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अमरावती पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस निरीक्षकों का तबादला अमरावती से बाहर किया गया है. जिनमें से अधिकांश पुलिस निरीक्षकों के तबादले नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय में हुए है. जिनमें ट्रैफिक पीआई मनीष ठाकरे, क्राइम पीआई आसाराम चोरमले, राहुल आठवले, नांदगांव पेठ पीआई प्रवीण काले, नागपुरी गेट पीआई अनिल कुरलकर, बडनेरा पीआई नितिन मगर, बडनेरा सेकंड पीआई विजय दिघे, विवेकानंद राऊत का समावेश है. इसके अलावा कोतवाली के थानेदार विजय कुमार वाकसे का पिंपरी-चिंचवड तथा आर्थिक अपराध शाखा पीआई रेखा लोंधे का छत्रपति संभाजी नगर में तबादला हुआ है.
वहीं इस तबादला आदेश के मुताबिक बाहर से 10 पुलिस निरीक्षकों को तबादले पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में भेजा गया है. इसमें भी अधिकांश पुलिस निरीक्षक नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में ट्रान्सफर किये गये है. जिसके तहत नागपुर पुलिस आयुक्तालय से भानुप्रताप केशव मडावी, प्रशांत रामचंद्र माने, मनीष बनसोड, मनोहर कोटनाके, नितिन मंगाते, हनमंत उरगोंडवार, कविता इसारकर व नंदा मंगाते को अमरावती भेजा गया है. साथ ही छत्रपति संभाजी नगर से हनुमंत गिरमे, ठाणे पुलिस आयुक्तालय से सुखदेव पाटिल का अमरावती पुलिस आयुक्तालय में तबादला हुआ है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जारी किये गये इस तबादला आदेश पर त्वरित अमल करना अनिवार्य बताया गया है. जिसके चलते यह तय है कि, आज शाम तक ट्रान्सफर किये गये सभी अधिकारियों को मौजूदा नियुक्ति वाले स्थान से रिलिव कर दिया जाएगा तथा कल सुबह तक सभी अधिकारी अपनी-अपनी नई नियुक्ति वाले स्थान पर अपनी नई जिम्मेदारी का पदभार संभाल लेंगे.