* प. पू. शक्ति महाराज ने उत्साह से कराया प्रस्थान
अमरावती / दि.9– अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य दिव्य समारोह के साक्षीदार बनने अमरावती के 10 रामभक्तों ने आज पूर्वान्ह 11 बजे साइकिल से प्रस्थान किया तो वातावरण उत्साह, उल्लासपूर्ण रहा. प. पू. शक्ति महाराज ने इन राम भक्तों को मालाएं पहनाकर 955 किमी की लंबी, दुरूह यात्रा हेतु विदाई दी. बडी संख्या में स्त्री-पुरूष भाविक उपस्थित थे. सभी का उत्साह देखते ही बना. इन लोगों ने राजकमल चौक पर जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष कर सभी को आकृष्ट किया. ललाट पर गहरे लाल रंग के कुमकुम तिलक और त्रिपुंड सजाए रामभक्तों ने अयोध्यानगरी की तरफ प्रस्थान किया.
उनमें समीर मानेकर, प्रदीप बद्रे, राजेंद्रसिंह बघेल, सूरज ठाकुर, हिन्दी के प्रतिथ यश कवि दीपक दुबे अकेला, राजू प्रेम चौधरी, रितिक पाली, दीपक पाली, हर्ष पाली, नरेश लाटा का समावेश है. इन्हें जोशपूर्ण विदाई देने शक्ति महाराज के साथ भाजपा पदाधिकारी राजेश आंखेगांवकर, राजकुमार कनोजिया, नारायण पाली, देवा आसरे और अन्य अनेक का समावेश था. कई भक्तों ने अयोध्या जा रहे साइकिल यात्रियों को फूल मालाओं से लाद दिया था. प्रत्येक साइकिल यात्री के चेहरे पर उत्साह उमंग झलक रही थी. बता दे कि नगर में पहले ही राम भक्ति से सराबोर वातावरण हो रखा है. गली- गली में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है. उसी प्रकार घर- घर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पहुंच रहे हैं. हर कोई राम भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है.