अमरावती

10 रुपए का सिक्का नकारना पडेगा महंंगा

3 साल की हो सकती है जेल, सिक्का है चलन में

अमरावती/दि.8- इन दिनों 10 रुपए के सिक्के को लेकर एक बार फिर अफवाहों का दौर शुरु हो गया है. जिसके तहत कहा जा रहा है कि, 10 रुपए के सिक्के बहुत जल्दी बंद होने वाले है. इस अफवाहों की वजह से कई दुकानदारों द्बारा ग्राहकों से 10 रुपए का सिक्का नहीं लिया जा रहा. साथ ही अपने पास रहने वाले 10 रुपए के सिक्कों को 10 रुपए की नोटों से बदला जा रहा है. ऐसे में अग्रणी बैंक व्यवस्थापक द्बारा स्पष्ट किया गया है कि, 10 रुपए का सिक्का पूरी तरह से भारतीय चलन में है और इसे स्वीकार करने से मना नहीं किया जा सकता. यदि कोई भी ऐसा करता है, तो उससे इस बारे में लिखित तौर पर वजह लिखकर लेनी चाहिए. जिसके आधार पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और ऐसी शिकायत के बाद भारतीय करंसी के तौर पर चलन में रहने वाले 10 रुपए के सिक्के को स्वीकार करने से इंकार करने वाले व्यक्ति को 3 साल की जेल भी हो सकती है.
इसके साथ ही नागरिकों द्बारा कहा जा रहा है कि, अगर 10 रुपए के सभी सिक्के चलन में है, तो इसे लेकर सभी बैंक कार्यालयों के दर्शनी हिस्से में जानकारी देने वाला बोर्ड लगाया जाना चाहिए. ताकि आम लोगों में रहने वाली गलतफहमी को दूर किया जा सके.

Related Articles

Back to top button