अमरावतीमहाराष्ट्र

मुंबई से नागपुर के लिए 10 विशेष रेलगाडियां छोडी गई

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन का निर्णय

बडनेरा /दि. 26– रेलवे भर्ती मंडल की परीक्षा में उपस्थित रहनेवाले विद्यार्थियों की व्यवस्था के लिए मध्य रेलवे मुंबई छत्रपति शिवाजाी महाराज टर्मिनस सीएसएमटी और नागपुर दौरान 23 से 28 नवंबर इस कालावधी में 10 विशेष रेलगाडी चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है.
मध्य रेलवे के भुसावल विभाग कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01903 विशेष गाडी 23 से 27 नवंबर तक रोज मुंबई से 15.30 बजे छुटेगी और नागपुर में दूसरे दिन 10. 50 बजे पहुंचेगी. 01104 आरआरबी विशेष गाडी 24 से 28 नवंबर तक रोज नागपुर से 11.30 बजे छुटेगी और सीएसएमटी मुंबई में दूसरे दिन 4.10 बजे पहुंचेगी. इन दोनों गाडियों का अप व डाउन इस तरह 10 फेरिया होगी. इन रेलवे गाडियों का दादर, ठाणे कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जलंब, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा इन स्टेशन पर इनका स्टॉपेज रहेगा. 2 वातानुकूलित, 3 टियर डिब्बे, 8 स्लीपर डिब्बे, 8 सामान्य द्बितीय श्रेणी डिब्बे, इस तरह इन गाडियों की रचना होगी. परीक्षा में जानेवाले विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए सुविधा के लिए विशेष गाडी चलाने का निर्णय लिया है. जिसके कारण रेलवे से यात्रा करते समय विद्यार्थियों ने रेलवे टाईम टेबलनुसार दी गई तारीख में यात्रा करे. ऐसा रेलवे प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है.

 

Back to top button