अमरावतीमुख्य समाचार

संत गुलाबराव महाराज गुरुकुल के 10 छात्र सुवर्ण कंगन परीक्षा में उत्तीर्ण

4 वर्षीय वेद अध्ययन पूर्ण किया

* कुल 22 छात्रों ने लिया था हिस्सा
अमरावती/दि.2- संत श्री गुलाबराव महाराज गुरुकुल बेलोरा में इस वर्ष गुरुकुल वेद विद्यालय में 22 छात्र अध्यारत थे. जिनमें से 10 छात्रों ने 4 वर्षीय वेद अध्ययन पूर्ण कर आलंदी सुवर्ण कंगन परीक्षा पास की है. श्री संत गुलाबराव महाराज गुरुकुल की स्थापना संत गोविंद देव गिरीजी उर्फ आचार्य किशोरजी व्यास द्बारा वर्ष 2017 में की थी.
महर्षी वेद व्यास प्रतिष्ठान के तत्वावधान में वेद विद्यालय की संपूर्ण कार्रवाई कार्यान्वयित होती है. न्यास का मुख्य उद्देश्य वेदों का संरक्षण करना, प्रचलित करना, अध्ययन करना है. इस न्यास के अतिरिक्त 33 वेद विद्यालय भारतवर्ष मेें अलग-अलग राज्यों में है. प्रतिष्ठान का मुख्यालय आलंदी में स्थित है. बेलोरा स्थित न्यास में शुक्ल यजुर्वेद का 4 वर्षीय अध्ययन करवाया जाता है. न्यास में 12 वर्ष आयु के 5वीं कक्षा पास सर्व वर्गीय ब्राह्मण छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. वेद अध्ययन के साथ ही महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक शिक्षण, संस्कृत, कम्प्यूटर, योगाभ्यास, शारिरीक शिक्षक, संगीत व ज्योतिष्य शास्त्र विषयों की शिक्षा दी जाती है. जो पालक अपने पाल्यों को गुरुकुल वेद विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते है, वे संत गुलाबराव महाराज गुरुकुल बेलोरा से संपर्क कर सकते है, ऐसी जानकारी गुरुकुल के सचिव प्रवीणकुमार चांडक ने दी.

Related Articles

Back to top button