अमरावती

श्री आर्ट कला वर्ग के 10 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त

अमरावती/दि.17 – स्थानीय घनश्याम नगर, साईनगर रोड, सातुर्णा स्थित श्री आर्ट कला वर्ग कला निर्मिती के 52 विद्यार्थी ललित कला अकादमी के उज्जैन स्थित राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा में सहभागी हुए थे, उसमें से 10 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
ललित कला अकादमी के उज्जैन स्थित राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा में अमरावती के सातुर्णा स्थित श्री आर्ट कला वर्ग कला निर्मिती के 52 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. उसमें से 10 विद्यार्थियों को भारी सफलता हासिल हुई और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें वरुड की अंकिता आजनकर को 2600 रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई है तथा पेंटींग विभाग में मेरीट सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. अभिषेक कुर्‍हे (अमरावती), प्रिया भेंडे (नांदगांव खंडेश्वर), स्वीटी इंगले (वरुड) , पूजा होले (वरुड) इन छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. अनुजा पाटील (खामगांव), ड्राइंग में गोल्ड मेडल मिला है. विनायक डोनारकर (अमरावती), प्रतिक कथलकर (अमरावती), वैष्णवी पाटणकर (यवतमाल), मुस्कान वीरवाणी (अमरावती) आदि छात्रों को मेरीट अवार्ड मिला है.
श्री आर्ट कला वर्ग कला निर्मिती के संचालक मंडल व्दारा लॉकडाउन होने के बावजूद भी विद्यार्थियों को सक्रीय रखने के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया. इसी का नतीजा है कि श्री आर्ट के 10 छात्रों को गोल्ड व मेरीड पुरस्कार प्राप्त हुएं. विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए कला वर्ग व कला न्यास के संचालक डॉ.चंद्रशेखर काले, प्रा.सारंग नागठाणे तथा राष्ट्रीय राम सेना के सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. विद्यार्थियों की सफलता व श्री आर्ट कला वर्ग की ओर से ऑफ लाइन व ऑनलाइन क्लासेस शुरु रखते हुए विद्यार्थियों से अंतरराष्ट्रीय चित्रकला स्पर्धा की तैयारी करवाई. इसलिए आशालता पोपलघाटे, संजीविनी भोगावकर, किशोर बर्डे, उमेश लोटे, सावरकर, रितिका जायदे, अरुंधती सावरकर, साक्षी लिखार, श्वेता लकडे, पायल डोबाले, शिल्पा ठाकुर, दीप्ती मुलनकर, वैष्णवी जुमले, मुक्ता वाघ, युवेश हातेकर, अंजली अरोरा, सपना दुमानी, मनीषा चौघडे आदि विद्यार्थी व पालकों ने पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा प्रा.सारंग नागठाने व श्री आर्ट कला वर्ग का भी आभार माना.

Related Articles

Back to top button