शहर की स्वच्छता के लिए 10 टैंकरों की दुरुस्ती
सफाई मित्र सुरक्षा अभियान के तहत किये जा रहे 18 लाख खर्च
अमरावती/दि.11- स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर का स्वच्छता मित्र सुरक्षा अभियान जल्द शुरु किया जाने वाला है. इसके लिए करीबन 18 लाख ुरुपए खर्च कर 10 टैंकर दुरुस्त किए जा रहे है. मनपा के स्वच्छता विभाग व्दारा शहर की स्वच्छता बराबर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
इस काम में मनपा के पास उपलब्ध 10 टैंकर की दुरुस्ती कर उसे तैयार किया जाएगा. इसके लिए 18 लाख रुपए खर्च होने वाला है. इसमें गंदगी साफ करने वाले 3 टैंकर, 2 सादे वैक्यूम, 2 जटायू टैंकर्स और 3 पानी के टैंकर रहेंगे. इन टैंकरों की दुरुस्ती तथा रंगरोगन किए जाने के बाद केंद्र सरकार व्दारा भेजे गए श्लोगन के स्टीकर्स उस पर लगाए जाएंगे. स्वच्छता मित्र सुरक्षा अभियान के तहत शहर की स्वच्छता की शिकायत दूर करने का प्रयास किया जाने वाला है. इससे गटर, नालों की स्वच्छता के लिए सहायता होगी और काम भी तेजी से पूर्ण होगा.
* जल्द चलाई जाएगी शॉर्ट निविदा प्रक्रिया
टैंकर की दुरुस्ती के साथ रंगरोगन के लिए जल्द ही शॉर्ट निविदा प्रक्रिया चलाई जाने वाली है. उसके बाद ही शहर की स्वच्छता के काम के लिए दुरुस्त हुए टैंकर का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसी जानकारी स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने दी.