अमरावतीमुख्य समाचार

गौरक्षण संस्था व्दारा रोज 10 हजार कप चाय

सर्दी के मौसम में शिवकथा भक्तों को सेवा

अमरावती/दि.20- श्री गौरक्षण संस्था अमरावती ने दस्तूनगर स्थित सप्त गौमाता गोपालकृष्ण प्रद्रक्षिणाधाम पर शिवमहापुराण में पधारे शिवभक्तों का स्वागत प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोगों को चाय-पान से किया. पांचवें विराम दिवस पर पोहे भी रखे गए.
संस्था के अध्यक्ष आर.बी. अटल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सचिव दीपक मंत्री, श्यामसुंदर भैया, श्रेयस मोटर्स के सुरेश भंडारकर, संजय ककरानिया, श्रीनारायण लढ्ढा, गोेविंदा ग्रुप के सुभाष तलडा, अजय हेडा, कमल सोनी, प्रवीण चांडक, मनोज डागा, एड. विनित लढ्ढा, एड. मनमोहन जाजू, रामकिशोर सोनी ने तन-मन-धन से सहयोग किया. संस्था के गौसेवक रवींद्र पनपालिया, नीतेश श्रीनाथ, नंदू दीवे, डॉ. प्रमोद वाघमारे, डॉ. दीपक कर्‍हे, अनिकेत देशमुख, विक्की ठाकुर, आकाश अवघड, प्रवीण ढोले, मंगेश तायडे, राहुल खांडेतोड, नीलेश दीवे, संजय धुर्वे, कांचन चोरडिया, संगीता सोनोने ने परिश्रम कर सेवा दी. ऐसे ही भक्तों ने परिक्रमाधाम के दर्शन और गौमाता की सेवा भी की. संस्था के प्रांगण में बसे और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था 8 एकड क्षेत्र में की गई थी. करीब 135 वर्षो से गोरक्षण संस्था का सेवाव्रत जारी है. बेशक अमरावतीवासियों का सहयोग इसमें मिल रहा है. आज भी लगभग 1 हजार गौमाता की नियमित सेवा हो रही है.

Back to top button