अमरावतीमुख्य समाचार

10 हजार प्रहारी आएंगे

बंटी रामटेके द्बारा जानकारी

* नेहरु मैदान में बच्चू कडू के लिए सजा मंच और पंडाल
* जो आदेश करेंगे, उसका होगा पालन
अमरावती/दि.31 – अचलपुर के 4 मर्तबा के विधायक और प्रहार संगठन के संस्थापक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू पर जान छिडकने वाले हजारों कार्यकर्ता कल उनके बुलावे पर प्रदेश भर से अमरावती आने के लिए रवाना हो गये है. 10 हजार कार्यकर्ता आने वाले है. ऐसी जानकारी प्रहार के शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में दी. रामटेके ने बताया कि, सुबह 10 बजे नेहरु मैदान में सभा शुरु होगी. बच्चू भाउ अपनी भूमिका रखेंगे और वे जो आदेश देंगे उसे पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा.
* दो दिनों से मीटिंग के दौर
रामटेके ने बताया कि, बच्चू कडू के चाहने वाले हजारों प्रहारी कार्यकर्ताओं ने गत 2 रोज से तहसील स्तर पर बैठकों के अनेक दौर आयोजित किये. उसमें अमरावती सम्मेलन में बडी संख्या में जाने का प्रण किया गया. संकल्प को पूरा करने हजारों कार्यकर्ता अमरावती आ रहे है. इसके लिए नेहरु मैदान में भव्य सम्मेलन होगा.
* सजा पंडाल और मंच
रामटेके ने बताया कि, नेहरु मैदान में 60 बाय 60 फीट का भव्य पंडाल लगाया गया है. ऐसे ही 24 बाय 15 फीट का मंच तैयार किया गया है. मंच से हमारे लीडर पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू जो आदेश देंगे वह पूरा करने का प्रयत्न प्रहार कार्यकर्ता का होगा. रामटेके ने कहा कि, बाहर गांव से आये वाहनों को खडा करने के लिए नेहरु मैदान में ही व्यवस्था है. इसके अलावा सायंस्कोर मैदान पर भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. रामटेके की आज पुलिस अधिकारियों से भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

* प्रहार जनशक्ति ने सभी को बुलाया
प्रहार जनशक्ति पार्टी ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से अपने सभी सभासद और कार्यकर्ताओं को मंगलवार 1 नवंबर को सुबह 11 बजे टॉउन हॉल राजकमल चौक पर आने का निमंत्रण दिया है. निमंत्रण मेें प्रहार के चुनाव चिन्ह कपबशी का फोटो है. ऐसे ही पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू तथा मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल की प्रमुख उपस्थिति में सम्मेलन होने की जानकारी दी गई है.

Related Articles

Back to top button