अमरावती

प्रभाग क्रमांक 8 के सफाई ठेकेदार पर 10 हजार का जुर्माना

सर्वत्र गंदगी का आलम देख भडके उपायुक्त पाटील

अमरावती/ दि. 28– शहर के सभी सफाई ठेकेदारों को नियमानुसार सफाई करने के कडे निर्देश आयुक्त तथा प्रशासक डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने जारी किये है. इसी प्रकार मनपा के सभी अधिकारियों को कैबिन से बाहर निकलकर प्रत्यक्ष फिल्ड पर जाकर प्रभागवार सफाई व्यवस्था की पडताल करने के आदेश दिये गए है. जिसके तहत सोमवार को उपायुक्त सुरेश पाटील ने स्वच्छता अधिकारी डॉ.सीमा नेताम के साथ प्रभाग क्रमांक 8 क्षेत्र के व्यंकय्यापुरा परिसर में स्वच्छता की पडताल की. जिसमें कंटेनर के परिसर में भारी मात्रा में कचरा दिखाई दिया. क्षेत्र की नालियां गंदगी से पटी दिखी तथा ओपन स्पेस में भी कचरे के ढेर नजर आये. जिसपर संबंधित स्वच्छता ठेकेदार मैत्री सुशिक्षित बेरोजगार नागरिक सेवा सहकारी संस्था को 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है.
शहर के होटल, रेस्टॉरेंट, कत्तलखाने, सब्जीमंडी जैेसे स्थानों से अधिक संख्या में कचरा निकलता है. इसलिए सभी संबंधितों को यह कचरा एक जगह जमा कर घंटा गाडियों को देने के आदेश जारी किये गए है. जो व्यक्ति या कोई होटल, रेस्टॉरेंट संचालक इन आदेशों का पालन नहीं करेगा, कचरा नाले में या सार्वजनिक जगहों पर फेंकते पाया जायेगा उसपर कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी भी इस वक्त उपायुक्त प्रशासन सुरेश पाटील ने दी. नागरिक भी अपने घर से निकलने वाला कचरा घंटा गाडी में ही डाले, कही पर भी खुले में फेंककर गंदगी न फैलाए, शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे, यह अपील भी महानगर पालिका प्रशासन व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button