अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मांगीलाल प्लॉट में 10 हजार राम ज्योति की जगमगाहट

गोविंदा ग्रुप का सुंदर, सराहनीय आयोजन

* महिला समिति भी महोत्सव में थिरकी
* जयश्री राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान
अमरावती/दि. 23- अवध में भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कितना बडा अनुष्ठान है, कितनी बडी उपलब्धि है. यह अंबानगरी में किसी अनुष्ठान, आयोजन से पता चला तो उस क्षेत्र का नाम मांगीलाल प्लॉट रहा. इतना ही नहीं तो आयोजक गोविंदा ग्रुप ने दिखला दिया कि उत्सव, महोत्सव, उल्लास, उमंग, उत्साह किसे कहते हैं. प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई. उसका जल्लोष समस्त विश्व में हिंदुओं ने मनाया. अंबानगरी का कुलीन क्षेत्र कहलाता मांगीलाल प्लॉट वैसे भी उत्सव आयोजनों में अग्रणी रहता आया. फिर यह तो प्रभु रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा देश तथा विश्वव्यापी महोत्सव था.
* 10 हजार राम ज्योति जगमगाई
मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप ने भव्य शोभायात्रा के साथ राम ज्योति उत्सव, महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन उत्साह के साथ किया है. सोमवार 22 जनवरी को शाम 5 बजे दीपोत्सव का आयोजन किया गया. बडी बात है कि शहर के किसी धार्मिक संस्थान से भी बडा अर्थात 10 हजार से अधिक दीपों का राम ज्योति उत्सव मनाया गया. 265 टेबल पर दीप सजाए गये. जिससे संपूर्ण क्षेत्र स्वाभाविक रूप से जगमग हो गया था. ऐसे ही जयश्रीराम और राम आयेंगे के जयघोष ने अनुपम नाद क्षेत्र में कर दिया. स्त्री-पुरूष, बच्चे, बूढे, बाल-गोपाल सभी उत्साह से सहभागी हुए.
* शोभायात्रा अद्भूत, रजवाडे जैसी पताकाएं
शोभयात्रा 6 बजे डॉ. आलसी के घर के सामने से निकाली गई. उसमें राम,लक्ष्मण,जानकी, हनुमानजी की सजीव झांकी ने सभी को अपने रूप स्वरूप की सुंदरता, सहजता के कारण आकृष्ट किया. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, भाजपा नेता किरण पातुरकर और समस्त गोविंदा ग्रुप उत्साह से सहभागी था. एक आकर्षण रजवाडे जैसी पताकाएं भी रहा. जिन पर जयश्रीराम अंकित था. हनुमानजी के दोनों मंदिरोें में शाम 7.30 बजे महाआरती की गई. आयोजन के अध्यक्ष संजय जाधव, स्वागताध्यक्ष डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रमुख अतिथि एड. अशोक जैन, अतिथि श्रीमती कांचनमाला गावंडे की उपस्थिति में समस्त गोविंदा ग्रुप ने यह अभूतपूर्व आयोजन सहर्ष किया है.
* सभी का उत्साहपूर्ण सहभाग, थिरके रामभक्त
महोत्सव ने अनूठी छटा बिखेरी. सभी रामभक्त सजधज कर और राम नामी अंग वस्त्र, टोपी, दुपट्टे धारण किए थे. सर्वश्री आनंद स्वरुप पुरवार, डॉ. रवींद्र वाघमारे, एड. शिरीष ढवले, किरीटभाई राजा, डॉ. उमेश देशमुख, प्रवीण महल्ले, महेश मानका, संतोष कासट, कमल बूब, कांति चौधरी, संदीप राठोड, चेतन सोनी, राजू उमक, राजूभाई पारेख, मनोज देशमुख, रवींद्र ठाकरे, रामेश्वर गग्गड, महिला समिति की आशा बिहानी, स्मिता जाधव, अंजू महल्ले, भारती चौधरी, पूजा कुलकर्णी, कांता मंत्री, जानकी साहू, आशा गग्गड, प्रीति मानका, उज्वला वाघमारे, रेखा बूब, संगीता वानखडे, नीलम गणोरकर, दीपा कासट, श्वेता लाहोटी, शिल्पाबेन पारेख तथा सभी का उत्साहपूर्ण समावेश आयोजन में रहा. महाप्रसाद के साथ आयोजन परिपूर्ण हुआ. सभी राममय हो गये थे. मन ही मन राम के सदगुणों का आचरण करने का प्रण भी लिया.

Related Articles

Back to top button