10 हजार रुपए हफ्ता दो वर्ना दुकान जला देंगे
चार आरोपियों पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
अमरावती/दि. 22- शहर के वॉलकट कंपाऊंड स्थित खत्री मार्केट की एक प्रिंटींग प्रेस में चार बदमाशो ने घूसकर व्यवसायी को चाकू का भय दिखाकर प्रति माह 10 हजार रुपए देने अन्यथा दुकान जला देने की धमकी दी. व्यवसायी की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक वॉलकट कंपाऊंड के खत्री मार्केट में न्यू गणेश कालोनी निवासी संतोष माणिकलाल शर्मा (56) नामक व्यवसायी की ऋषिराज प्रिटींग प्रेस है. जहां बैनर प्रिंटींग का काम किया जाता है. रविवार को सुबह 9.30 बजे के दौरान संतोष शर्मा अपनी दुकान खोलकर बैठे थे और दुकान के कर्मचारी कुंदन वानखडे और गजानन खंडारे अपना काम कर रहे थे तब मयुर किशोर सोलंके (19), सोमेश्वर विश्वकर्मा (19), रोहीत विश्वकर्मा (21) और गौरव नागफासे (18) नामक युवक संतोष की दुकान में आ पहुंचे. इन चारो युवक के पहुंचने के बाद मयुर सोलंके ने संतोष को बातचीत करने कहा अन्यथा हत्या करने की धमकी दी. पश्चात रोहीत विश्वकर्मा ने पत्थर उठाकर उसे धमकाना शुरु किया. इस कारण संतोष भयभीत होकर दुकान में चले गए. तब चारो बदमाश युवक उसके पीछे दौडे और मयुर ने चाकू निकालकर गालीगलौच करते हुए अपना व्यवसाय चलाने के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए हफ्ता देने अन्यथा फिरौती न देने पर दुकान जला देने की धमकी दी. इस धमकी से संतोष शर्मा और दुकान में काम करनेवाले कुंदन वानखडे और गजानन खंडारे काफी भयभीत हो गए. आरोपी युवको ने वहां से जाते समय दुकान के सामने रखे बैनर प्रिंटींग की भारी तोडफोड की. पश्चात व्यवसायी संतोष शर्मा ने अपनी दुकान बंद कर कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ धारा 387, 294, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.