पढ़े-लिखे बेरोजगारों को मानधन के तौर पर १० हजार रूपये दिया जाए भत्ता
निजी ट्यूशन क्लासेस संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – सीमित छात्र संख्या वाले एकल शिक्षक कोचिंग क्लासेस (Single teacher coaching classes) शुरू करने की १सितंबर से पूर्व अनुमति दी जाए व पढ़े लिखे बेरोजगारों को मानधन के तौर पर प्रतिमाह १० हजार रूपये भत्ता दिया जाए. अन्यथा हमारे परिवार पर भूखमरी की नौबत आ सकती है. इस संबंध में निजी ट्यूशन क्लासेस संघर्ष समिति की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया है. निवेदन में बताया गया कि एकल शिक्षक कोचिंग क्लासेस को शुरू करने की अनुमति देने के संदर्भ में अनेक मर्तबा निवेदन दिए गये. लेकिन इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कम्प्यूटर इन्स्टीट़ूयट, टाइपिंग इन्स्टीट्यूट को सरकार ने खोलने की अनुमति दी है. लेकिन कोचिंग क्लासेस अभी भी बंद ही रखी जा रही है.कोचिंग क्लासेस पर ही ज्यादातर शिक्षको की उपजीविका निर्भर है. लेकिन कोचिंग क्लासेस बंद रहने से शिक्षको पर भूखे रहने की नौबत आन पड़ी है.वहीं बीते ५ माह से कोचिंग क्लासेस बंद रहने से ट्यूशन पढऩेवाले छात्रों का भी शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. इसलिए १ सितंबर से पूर्व सीमित छात्र संख्या वाले कोचिंग क्लासेस को शुरू करने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा पढ़े लिखे बेरोजगार शिक्षको को मानधन के तौर पर प्रतिमाह १० हजार रूपये भत्ता दिया जाए. निवेदन सौंपते समय विवेक कडू, जयसेन थोरात, दीपक गवई, नरेन्द्र काकणे, भीमराव नाखले आदि मौजूद थे.