
अमरावती /दि.19- सराफा दुकान से महिला से 10 हजार रुपए चुराने वाले शातीर चोर को खोलापुरी गेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके पास से पैसे जब्त कर लिये है. पकडे गये आरोपी का नाम वडाली निवासी किशोर मधुकरराव खडसे (40) है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर में दो महिला सराफा बाजार के मानेकर ज्वेलर्स दुकान में सोने के आभूषण खरीदी करने के लिए गई थी. महिला ने 10 हजार रुपए से भरी बैग काउंटर पर रखी और आभूषण देख रही थी. उस समय अज्ञात चोर ने वह पैसों की बैग उडा ली. बैग चोरी होने का पता चलते ही महिला ने खोलापुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के सीसीटीवी कैमरे का जायजा किया. चोर बैग लेकर जाता हुआ सीसीटीवी में दिखाई देते ही 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई थानेदार गौतम पातारे, होलकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वैभव वंजारे जवान प्रवीण खैरकर, राम लोखंडे, देवेंद्र कोठेकर, मंगेश भेलाए, इरफान, अमोल नकाशे और प्रवीण ने की.