डफरीन में प्रसूता महिला के पर्स से 10 हजार रुपए चुराए
रात के समय आईसीयू में बच्चे को देखने गई और चोर ने किया हाथ साफ
अमरावती/ दि.9 – नांदगांव खंडेश्वर की एक महिला जिला महिला अस्पताल डफरीन में प्रसूती के लिए भर्ती की गई. महिला के पति ने महिला के पास पर्स में 10 हजार रुपए रखने के लिए दिये. रात के समय डॉक्टर राउंड पर आने के बाद महिला उसके बच्चे को देखने के लिए आईसीयू में गई. इस बीच पलंग पर रखे पर्स से किसी चोर ने 10 हजार रुपए चुरा लिये. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
अमोल विनायक अघम (25, खेड पिंपरी, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्हाेंंने उनकी रिश्तेदार महिला को जिला महिला अस्पताल में पिछले 6 दिन पूर्व भर्ती कराया. महिला का बच्चा आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया है. वे अपनी रिश्तेदार की देखरेख के लिए पिछले 6 दिनों से वहीं है. महिला 4 नंबर वार्ड में भर्ती है. साथ में एक महिला के पास पर्स व अन्य सामग्री है. रुपयों की जरुरत पडती है, इस वजह से शिकायतकर्ता ने पहले दिन से 10 हजार रुपए महिला के पास दिये. वह रुपए पर्स में रखे थे. कल रात 9 बजे रुपए पर्स में रखे होने की तस्सली करने के बाद शिकायतकर्ता बाहर सोने के लिए गया. पर्स महिला पास बेड पर रखा था. रात 12 बजे डॉक्टर राउंड पर आये तब पर्स बेडकर रखकर 4 नंबर वार्ड से आईसीयू में गई. दूसरे दिन सुबह 8 बजे चायपानी के लिए रुपए देखे, परंतु पर्स में रपये नहीं थे. रात को आईसीयू में जाने के बाद किसी ने पर्स से रुपए निकाल लिये. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के लिए दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.