अमरावती

मुकबधिर युवक के खाते से ऑनलाइन निकाले 10 हजार रुपए

परिवार की हालत नाजूक, भुखे मरने की नौबत

  • अचलपुर शहर के कासदपुरा की घटना

परतवाडा/दि.24 – अचलपुर शहर के कासदपुरा में रहने वाले एक मुकबधिर युवक के बैंक खाते से सायबर अपराधी ने ऑनलाइन 10 हजार रुपए निकाल लिये. मुकबधिर परिवार की हालत आर्थिक रुप से नाजूक होने के कारण उनपर भुखमरी की नौबत आयी है. मुकबधिर युवक दर-दर की ठोकरे खाकर न्याय की गुहार लगा रहा है.
कासदपुरा निवासी मोहम्मद इलियास मोहम्मद युसूफ मुकबधिर है और उसकी पत्नी भी मुकबधिर है. दोनों पति-पत्नी बोल और सुन भी नहीं सकते ऐसे में उनके बैंक ऑफ बदोडा के खाते से ऑनलाइन 10 हजार रुपए सायबर अपराधियों ने निकाल लिये. 5 सितंबर की शाम 5 बजे आरोपियोें वीडियो कॉल किया और फोन पे स्कैनर के माध्यम से उसके बेैंक खाते से पूरे रुपए निकाल लिये. उस युवक ने इसकी शिकायत ग्रामीण पुलिस अधिक्षक से की गई. उस युवक ने सायबर अपराधी की पूरी जानकारी हासिल कर अपने पास रखी है. पुलिस प्रशासन से उम्मीद लगाकर बैठ है कि, उनके रुपए उन्हें वापस मिलेंगे. मुकबधिर युवक ने आरोपी का नाम दीपक सिंह (कमला रोड, लखनऊ, वाराणसी) के रुप में हासिल कर साथ ही फोटो के साथ उसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी है.

Related Articles

Back to top button