अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 हजार नल कनेक्शन अवैध

मजीप्रा के उप अभियंता ने किया घोषित

* दलालों पर कार्रवाई के निर्देश
अमरावती/ दि.19 – महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण मजीप्रा के शहरी क्षेत्र में 1 लाख 3 हजार अधिकृत कनेक्शन है. वहीं 10 हजार से अधिक कनेक्शन अवैध होने की बात उप अभियंता संजय लेवरकर ने मान्य की है. मजीप्रा द्बारा दलालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं. कई अवैध कनेक्शन इन दलालों के कारण दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अवैध कनेक्शन के कारण मजीप्रा को घाटा हो रहा है. उसी प्रकार पानी का प्रेशर कम अधिक होने से अधिकृत उपभोक्ताओं को भी दिक्कत होती हैं.
* 50 करोड खर्च, 30 करोड वसूली
वर्षभर अमरावती-बडनेरा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जलापूर्ति पर प्राधिकरण 50 करोड का खर्च कर रहा हैं. जबकि उसे केवल 30 करोड मिल रहे हैं. यह भी बताया गया कि सरकारी कार्यालयों पर ही मजीप्रा के करोडों के बिल बकाया है. इर्विन अस्पताल पर 3 करोड की राशि बकाया है. महापालिका पर तो 60 करोड बकाया होने की जानकारी दी गई.
* अवैध कनेक्शन तोडने पर विरोध
मजीप्रा अधिकारियों ने बताया कि अवैध नल कनेक्शन काटने जाने पर परिसर के लोग कडा विरोध करते हैं. अधिकारियों और कर्मियों पर हमले की आशंका रहती है. बावजूद इसके गत वर्ष में 25 एफआईआर दर्ज कराई गई. अभी भी पानी की चोरी नहीं रूक रही हैं. मजीप्रा ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान छेड रखा हैं.
* दलालों की तलाश
मजीप्रा अधिकारियों ने बताया कि अवैध कनेक्शन देने के लिए दलाल जिम्मेदार हैं. जिससे मजीप्रा पर जलापूर्ति का दबाव बढता है. जबकि करोडों रूपए का नुकसान भी हो रहा हैं. मजीप्रा अवैध कनेक्शन देनेवाले दलालों की तलाश में जुटी है. दलाल मिलने पर उन पर एक्शन लिया जायेगा और अवैध नल कनेक्शन पर अंकुश लगेगा.
* वसूली की गई
उप अभियंता संजय लेवरकर ने बताया कि अवैध कनेक्शन लेनेवाले व्यक्ति से पिछले वर्ष का पानी चोरी करने के बारे में जुर्माना वसूला गया. उसी प्रकार सभी औपचारिकता पूर्ण कर कनेक्शन अधिकृत किया गया. गत एक वर्ष में 25 लोगों के विरूध्द एफआईआर कराए जाने की जानकारी भी दी गई. उन्होंने पुन: मान्य किया कि कार्रवाई के पीछे काफी समय जाया होता है. इससे नियमित जलापूर्ति की तरफ अनदेखी हो जाती है.

Back to top button