अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महापरिनिर्वाण दिन निमित्त 10 अनारक्षित विशेष ट्रेन

16 सामान्य द्बितीय श्रेणी के कोच

अमरावती/ दि. 28-भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने 4 से 8 दिसंबर की कालावधि में नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नागपुर तक 10 अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 16 सामान्य द्बितीय श्रेणी के कोच वाली इन ट्रेनों को बडनेरा और अकोला स्टेशन पर स्टॉपेज रहनेवाले है.
ट्रेन नंबर 01262 बुधवार 4 दिसंबर को नागपुर से 23.55 बजे छूटेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में दूसरे दिन 15.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01264 गुरूवार 5 दिसंबर को नागपुर से 8 बजे छूटेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में उसी दिन रात 11.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01266 गुरूवार 5 दिसंबर को नागपुर से दोपहर में 3.50 बजे छुटेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में दूसरे दिन सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02040 शनिवार 7 दिसंबर को नागपुर से दोपहर 1.20 बजे छूटेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुुंबई में दूसरे दिन सुबह 4.10 बजे पहुंचेगी. दादर, कल्याण, कसारा, ईगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जलंब, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम और अजनी स्टेशन पर इस विशेष ट्रेन के स्टॉपेज रहेंगे.

* मुंबई से नागपुर विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 01249 शुक्रवार 6 दिसंबर को मुंबई से अपरान्ह 4.45 बजे छूटेगी और नागपुर दूसरे दिन सुुबह 10.05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01251 शुक्रवार 6 दिसंबर को मुंबई से शाम 6.35 बजे छूटेगी और नागपुर दूसरे दिन दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01253 शनिवार 7 दिसंबर को दादर से रात 12.40 बजे छूटेगी और नागपुर को अपरान्ह 4.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01257 रविवार 8 दिसंबर को मुंबई से अपरान्ह 4.35 बजे छूटेगी और नागपुर दूसरे दिन दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01259 रविवार 8 दिसंर को दादर से रात 12.40 बजे छूटेगी और नागपुर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी.

Back to top button