अमरावती

रानी गांव के निकट चट्टान खिसकने से 10 गांवों का संपर्क टूटा

मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

अमरावती/दि.24 – धारणी तहसील के रानी गांव निकट की घाटी में चट्टान खिसकने की घटना कल शुक्रवार को सामने आयी. जिससे 10 गांवों का संपर्क टूटा है. प्रशासन की ओर से यातायात सूचारु करने का काम शुरु है.
धारणी शहर से 50 किलोमीटर दूरी पर रहने वाले रानीगांव घाटी की चट्टान खिसकने से रानी गांव से धारणी इस तरह यह लंबी दूरी का मार्ग बंद हुआ है. इससे 10 गांवों के लोगों का संपर्क मुख्यालय से टूटा है. पिछले दो दिनों से मेलघाट में लगातार बारिश शुरु रहने से अनेक नदी नालों को बाढ आयी है. फसलों का पानी से भारी नुकसान हुआ है. पहाडियों से बहने वाले छोटे बडे नाले उफान पर है. इसी बीच पहाडी की एक चट्टान खिसकने से धारणी से उची जगह पर रहने वाला रानीगांव रोड चट्टान व बडे बडे पत्थर गिरने से सडक यातायात के लिए पूरी तरह बंद हुआ है. परिणाम स्वरुप रानीगांव, सिंधबंद, गोलाई, कंजोली, धुलघाट, चेंंडो, पलसकुंडी आदि समेत अन्य गांव मुख्यालय से संपर्क क्षेत्र के बाहर है.

Related Articles

Back to top button