अमरावती/दि.14 – 10 वर्ष पहले सन 2013 में पिंपलखुटा निवासी 3 लोगों के साथ मारपीट करते हुए और उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें जान से मार देने का डर दिखाते हुए 3 लाख रुपए की डकैती करने के मामले में फरार आरोपी को मंगरुल दस्तगिर पुलिस ने कल 13 जून को यवतमाल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस कार्रवाई में मंगलरुल दस्तगिर पुलिस को यवतमाल पुलिस का भी काफी सहयोग मिला.
जानकारी के मुताबिक मंगरुल दस्तगिर पुलिस थाना अंतर्गत पिंपलखुटा के जलापूर्ति पंप हाउस में सन 2013 की एक रात 7 से 8 अज्ञात आरोपी अपने चेहरे पर दुपट्टे बांधकर घूसे और चौकीदार सहित पंप हाउस में मौजूद अन्य दो लोगों के साथ मारपीट करते हुए उनके हाथ-पैर बांध दिए. साथ ही कुल्हाडी का धाक दिखाते हुए करीब 3 लाख रुपए का साहित्य चुरा लिया. पश्चात इस मामले में आत्माराम मेश्राम (धामणगांव रेल्वे निवासी) की शिकायत पर मंगरुल पुलिस ने धारा 395 व 412 के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले में फरार रहने वाला आरोपी किशोर उर्फ काल्या किसन वासनिक (34, यवतमाल) कोर्ट में तारीखों पर हाजिर नहीं होता था. जिसकी वजह से मामले की सुनवाई प्रलंबित थी. ऐसे में 13 जून की सुबह 4 बजे के आसपास यवतमाल शहर की इंदिरा नगर झोपडपट्टी में मंगरुल दस्तगिर व यवतमाल पुलिस ने जाल बिछाकर किशोर वासनिक को गिरफ्तार किया और उसे जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया. यह कार्रवाई थानेदार सूरज तेलगोटे के नेतृत्व में की गई.