विद्यापीठ,महाविद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिती अनिवार्य
उच्च व तकनीक शिक्षण विभाग ने जारी किए आदेश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – राज्य के सभी अकृषि विद्यापीठ से संलग्रित महाविद्यालयों में व विद्यापीठ में कर्मचारियों तथा शिक्षकों की उपस्थिती अब शत प्रतिशत कर दी गई है. जिसमें उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किए गए. पिछले छह महीनों से कोरोना महामारी के चलते प्रशासकीय कार्यालयों में तथा विद्यापीठ व महाविद्यालयों में पहले उपस्थितही १० प्रतिशत के आदेश दिए गए थे. उसके पश्चात ३० प्रतिशत कर दिए गए थे.
अब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार ग्रीष्मकालीन २०२० के अंतिम परीक्षा १ से ३१ अक्तूबर के दौरान लिए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें १५ नंवबर तक परिणाम घोषित करने की तैयारी दर्शायी गई है. जिसमें शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की आवश्यकता होगी. जिसमें परीक्षा पत्र तैयार करना, उत्तर पुस्तिका की जांच करना उसके पश्चात परिणाम घोषित करना इन सब में शिक्षको व कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिती अनिवार्य है. जिसमें यह उपस्थिती बढाकर शत प्रतिशत कर दी गई है. ऐसी जानकारी कार्यालयीन अधिकारी प्रवीण कुमार पवार ने दी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
विद्यापीठ, महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को अपनी उपस्थिती के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा और मुंह पर मास्क लगाना भी जरुरी होगा.