
* 33.4 करोड खर्च की स्वीकृति
अमरावती/ दि. 3- जिला स्त्री अस्पताल डफरीन परिसर में 100 बिस्तरों का माता बाल संगोपन केन्द्र का नया भवन निर्मित होगा. इसका 33.40 करोड फंड विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से राज्य शासन ेने मंजूर कर लिया है. जिसके लिए विधायक खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और महायुति सरकार का आभार व्यक्त किया है.
जिले में महिला और स्वास्थ्य और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अनेक उपाय योजना की जा रही है. धारणी-मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र हो या शहर की झुग्गी और पिछडी बस्तियां. आज भी वहां कुपोषण, माता मृत्यु, बाल मृत्यु जैसी समस्या देखी जाती है. अत: महिलाओं को प्रसूति पूर्व जांच, टीकाकरण, पोषाहार, दवाईयां की खास सुविधा देने के लिए विधायक खोडके ने स्वास्थ्य महकमे से संवाद किया. बारंबार बैठके ली. डफरीन में सेवा सुविधाओं के विस्तार हेतु नये भवन के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा. जिसे आज मंजूरी प्राप्त हो गई है.
* महिला और बच्चों को मिलेगा आधार
माता- बाल संगोपन कार्यक्रम परिवार कल्याण और स्वास्थ्य क्षेत्र का एक कार्यक्रम है. जिससे प्रसूति, दवाईया और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है. माता- बाल संगोपन केन्द्र की इमारत में अनेक सुविधाएं उपलब्ध होगी. कुपोषण मुक्ति के साथ ही महिला व बालमृत्यु का प्रमाण कम किया जा सकेगा. संगोापन केन्द्र से सुरक्षित प्रसूति हेतु सहायता होगी. नवजात को स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल उपलब्ध होगी.
– सुलभा खोडके, विधायक