एमआईडीसी में साकार होगा 100 बेड का श्रमिक अस्पताल
विधायक राजेश वानखडे के प्रयास सफल

* जल्द ही शुरू किया जायेगा अस्पताल का काम
अमरावती/दि.14– नांदगांव पेठ स्थित फाइव स्टॉर एमआईडीसी में 100 बेड का श्रमिक अस्पताल साकार किया जायेगा. राज्य के स्वास्थ्य और श्रम मंत्री ने उक्त प्रस्ताव को इएसआइसी के तहत मंजूरी देने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी किए है. जल्द ही अस्पताल का काम शुरू किया जायेगा, ऐसी जानकारी विधायक राजेश वानखडे ने शुक्रवार को दी. नांदगांव पेठ में स्थित एमआयडीसी पिछले कुछ वर्षो से तेजी से विकसित हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पहल पर रतन इंडिया थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, विभिन्न टेक्सटाइल उद्योगों के साथ -साथ पीएम मित्र योजना के तहत टेक्सटाइल पार्क का निर्माण भी तेजी से हो रहा है. जिससे जिले के हजारों श्रमिकों को विभिन्न कंपनियों और उद्योगों में रोजगार उपलब्ध हो रहा है. श्रमिकों की भी संख्या तेजी से बढ रही है. इन सभी श्रमिक वर्ग के लोगों और उनके परिवारों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने और उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा महामंडल के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए तिवसा के विधायक राजेश वानखडे ने कर्मचारी राज्य बीमा महामंडल (इएसआईसी) के तहत श्रमिकों के लिए एक अलग ईएसआई संचालित 100 बेड के अस्पताल के निर्माण करवाने हेतु राज्य स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर व श्रम मंत्री आकाश फुंडकर को प्रस्ताव सौंपा.
जिस पर दोनों मंत्रियों ने अधिनस्थ एजेंसियों को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण के लिए सैध्दांतिक मंजूरी भी दे दी है. एमआयडीसी में अस्पताल निर्माण के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हैं. यहां निर्माण होनेवाले अस्पताल में पर्याप्त रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं श्रमिकों व श्रमिकों के परिवारों को उपलब्ध करवाई जायेगी.