डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक की मतदाता सूची पर 100 आक्षेप
18 जुलाई तक आक्षेपों पर सुनवाई पर निर्णय
* 25 जुलाई को होगी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
अमरावती/दि.8-डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप. बैंक में चुनाव की मतदाता सूची पर जुलाई तक 100 से अधिक आक्षेप प्राप्त हुए. इन आक्षेपों पर 18 जुलाई तक सुनवाई के पश्चात निर्णय देकर 25 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रसिद्ध की जाएगी. पश्चात अगस्त में चुनाव होने की संभावना है.
शिक्षक व महिला बैंक के चुनाव प्रक्रिया के बाद अब डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप. बैंक में चुनाव की धुम शुरु हो गई है. इस बैंक की मतदाता सूची कार्यक्रम 27 जून को घोषित किया गया. 17 हजार 236 मतदाताओं की सूची घोषित की गई है. जिले की विविध बैंकों का कार्यकाल खत्म होने से वहां चुनाव हो रहे हैं. डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑप. बैंक की मतदाता सूची अपडेट होते ही उपनिबंधक कार्यालय ने मतदाता सूची कार्यक्रम घोषित किया.
17 संचालक पद के लिए यह चुनाव होंगे. इसमें सर्वसामान्य निर्वाचन क्षेत्र से 12 संचालक चुनकर देने है, साथ ही एससी, एसटी निर्वाचन क्षेत्र से 1, ओबीसी 1, वीजेएनटी 1 व महिला निर्वाचन क्षेत्र से 2 संचालक नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए 17 हजार 236 मतदाताओं की सूची प्रसिद्ध की गई. इस पर 6 जुलाई तक आक्षेप व हरकत स्वीकार किये गए. 100 से अधिक आक्षेप प्राप्त होने की जानकारी डीडीआर द्वारा मिली है. इसलिए इसकी छाननी के बाद 18 जुलाई तक इस पर निर्णय दिया जाएगा. पश्चात 25 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रसिद्ध की जाएगी. इस कार्यक्रम के बाद तुरंत चुनाव कार्यक्रम होगा. अगस्त के आखिरी सप्ताह में चुनाव होने के संकेत है.