अमरावती

रमाई आवास योजना अंतर्गत १०० करोड की निधि मंजूर

दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे के प्रयास सफल

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१७ – जिले की रमाई आवास योजना अंतर्गत रुके हुए घरकुल के कामों के लिए १०० करोड रुपए की निधि मंजूर की जाए, ऐसी मांग दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे ने की थी. विधायक वानखडे की मांग मंजूर की गई. जिसमें राज्य सरकार ने १०० करोड रुपए की निधि मंजूर की. इस निधि से अमरावती जिले के रमाई योजना अंतर्गत घरकुल लाभार्थियों को लाभ होगा. जिला नियोजन समिति के मार्फत जिला वार्षिक योजना के समाज कल्याण विभाग अंतर्गत यह निधि दी जा रही है. २००६ में बंद हुई इस योजना के कारण जिले के दर्यापुर-अंजनगांव निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. अंजनगांव-दर्यापुर के नागरिकों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए विधायक बलवंत वानखडे ने समाज कल्याण विभाग से निधि की मांग की थी. जिसमें समाज कल्याण मंत्री धनंजय मुंडे को विधायक बलवंत वानखडे ने पत्र लिखकर मांग कि थी. आखिरकार विधायक वानखडे के प्रयास सफल रहे और १०० करोड रुपए की निधि शासन द्बारा मंजूर कर ली गई. जिसमें अब अंजनगांव-दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में बडे पैमाने में कामों की शुरुआत की जाएगी.

Related Articles

Back to top button