-
निधि न मिलने से पर्यटक केंद्र का काम ठप
अमरावती/दि.15 – मनपा क्षेत्र के छत्रीतालाब को 2018 में 100 करोड़ रुपए की निधी से आकर्षक पर्यटन स्थल बनाये जाने की घोषणा राज्य शासन व्दारा की गई थी. जिसके अंतर्गत अब तक सिर्फ 4 करोड़ रुपए मिलने के साथ ही काम भी हुआ है, लेकिन शेष 96 करोड़ रुपए का निधि न मिलने से यहां के पर्यटक केंद्र का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. शासन, प्रशासन के उदासीन रवैये से इस पर्यटन स्थल की निर्मिति के लिये आवश्यक निधी ही उपलब्ध नहीं होने से शुरुआत में जितना काम हुआ, उतना ही दिखाई दे रहा है, शेख काम अब निधि मिलने के बाद ही शुरु होगा.
2018 में 100 करोड़ रुपए छत्री तालाब पर्यटन स्थल के लिये देने की राज्य शासन ने घोषणा किये जाने के बाद शहर के जनप्रतिनिधि इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे थे. पर्यटक केंद्र विकसित करने के लिये नागपुर की कंपनी को ठेेका दिया गया. मनपा व्दारा जो प्रोेजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई थी, उसके अनुसार 2020 के आखिर तक छत्री तालाब पर्यटन स्थल का 55 प्रतिशत काम पूरा किये जाने वाला था. लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी सिर्फ 20 प्रतिशत काम पूर्ण हुआ है. कोरोना के कारण यह काम रुका होकर सर्वत्र कोरोना का कहर होने के कारण राज्य शासन फिलहाल स्वास्थ्य के लिये सर्वाधिक निधि दे रहा है. इसका फटका छत्री तालाब पर्यटन स्थल को बैठा है.
मनोरंजन केंद्र, नौकायन व अन्य आकर्षण
छत्री तालाब पर मनोरंजन केंद्र (अम्युजमेंट पार्क), चौपाटी, लेझर शो, नौकायन, प्रदर्शनी, उद्यान, पक्षी विहार ऐसे विविध उपक्रम चलाये जायेंगे. लेकिन निधि न मिलने से सिर्फ 20 प्रतिशत काम पूर्ण हुआ है. अन्य काम अपूर्णावस्था में है. इस कारण अब शासन व्दारा निधी कब मिलेगा? इसके लिये इंतजार जारी है.