अमरावतीमहाराष्ट्र

कंवरधाम के विकास के लिए जल्द मिलेगे 100 करोड

डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए डीपीआर बनाने के निर्देश

अमरावती/दि.3– अमर शहीद संत कंवरधाम की अमर शहादत के बारे में युवा पीढी को जानकारी हो इस उद्देश्य से भानखेडा मार्ग पर लगभग 25 एकड में बन रहे कंवरधाम के विकास के लिए जल्द ही राज्य सरकार द्वारा 100 करोड रुपए की निधि दी जाएगी. मुंबई स्थित सह्याद्री में हुई एक बैठक में 100 करोड की इस निधि के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए.
इस बैठक उपमुख्यमंत्री के अलावा अमरावती के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, विधायक रवि राणा, नानकराम नेभनानी और कंवरधाम को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहुजा उपस्थित थे. कंवरधाम के चरणबद्ध विकास के लिए काफी निधि की आवश्यकता है. इसी आवश्यकता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री से इस संबंध में सहायता मांगी गई थी. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के विशेषाधिकार से कंवरधाम के विकासार्थ निधि के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 100 करोड रुपए की निधि के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, कंवरधाम के साकार होते ही अमरावती एक बडे तीर्थक्षेत्र के रुप में दुनिया के नक्शे पर आ जाएगा. अमरावती जिले में अंबादेवी, माताखिडकी, रिद्धपुर के बाद अब कंवरधाम साकार हो रहा है. इसके साकार होने के बाद विश्व में फैले सिंधी समाज के अनुयायी कंवरधाम आएंगे. जिससे अमरावती में रोजगार बढेगा और यहां का विकास भी होगा. बता दे कि, 8 से 10 दिनों में 100 करोड की निधि के लिए डिपीआर तैयार हो जाएगा और जल्द यह निधि कंवरधाम के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से मिलना शुरु हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button