अमरावती/ दि. 10-तपेदिक अर्थात टीबी की बीमारी को समूल नष्ट करने देशव्यापी 347 जिलों में आज से 100 दिनों का विशेष अभियान छेडा गया है. अमरावती जिले का भी इस अभियान मेें समावेश है. महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने बताया कि, राष्ट्रीय क्षयरोग दूर करने की मुहिम अमरावती में आगामी 24 मार्च तक चलेगी. 24 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस है.
डॉ. काले ने बताया कि, संदिग्ध मरीजों की संपूर्ण जाचं मुहिम दौरान होगी. उसी प्रकार सभी जगह, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों पर जनजागृति भी की जाएगी. तपेदिक के मरीजों को पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, मुहिम का उद्देश्य अधिकाधिक क्षयरोगी तलाश कर क्षयरोग मिटाना है. टीबी से होने वाली मृत्युदर कम करना है. नये क्षयरुग्णों मेें प्रमाण कम करना है.
उन्होंने बताया कि, इस बीमारी का संवेदनशील क्षेत्र चुनकर उसका सर्वेक्षण करना और वहां एन्टी टीबी शिविर आयोजित करना भी मुहिम का हिस्सा है. निवासी शालाओं, कारागार, अनाथालय और वृद्धाश्रम में भी तपेदिक की जांच इस अभियान अंतर्गत होगी. डॉ. काले ने लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की है.