अमरावती

जिप स्कूल बर्‍हाणपूर में 100 दिन वाचन अभियान

विभिन्न कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लिया छात्रों ने

अमरावती/दि.30– जिले के पंचायत समिति मोर्शी अंतर्गत जिप स्कूल बर्‍हाणपूर में राज्य शिक्षा संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे द्बारा 1 जनवरी से अप्रैल तक 100 दिन वाचन अभियान चलाया गया. इस अभियान का विशेष कार्यशाला से समापन किया गया. 1 जनवरी से 28 अप्रैल तक चले इस वाचन अभियान में छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लिया.
कोरोना काल में शिक्षा की ओर अनदेखी हुई, यह कमी भर निकालने के लिए शासनस्तर पर राज्य में 100 दिन वाचन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जनवरी से अप्रैल के प्रत्येक हफ्ते मेें छात्रों के लिए अलग-अलग उपक्रम चलाये गये. छात्रों के श्रवण, भाषण, वाचन व लेखन क्षमता में विकास के साथ ही छात्रों में आत्मविश्वास, चिकित्सक विचार, सर्जनशील विचार व जीवन कौशल्य का विकास करने का प्रयास किया गया. स्कूल स्तर पर जिला परिषद स्कूल बर्‍हाणपूर में जनवरी महीने के पहले हफ्ते से छात्रों से वाचन अभियान उपक्रम पूर्ण कराया गया. इस अभियान अंतर्गत स्कूल के ग्रंथालय को भेंट, गोलातल्या गप्पा एवं वेशभूषा, दृष्टिनिर्मिति, लोककथा, लोकगीत, कैलेंडर तैयार करना, कविता वाचन, मेरी कहाणी मेरे शब्दों में, मुखपृष्ठ से पुस्तक की पहचान ऐसे विभिन्न उपक्रम चलाये गये. 14 हफ्तों तक चलाये गये 100 दिन वाचन अभियान के समापन पर 28 अप्रैल को वाचन संबंधित विविध कृति व उपक्रम पर छात्रों ने प्रस्तुतियां दी. कार्यानूभव प्रदर्शन, खेल, कथा-कथन, नाटीका प्रस्तुतीकरण, कविता-गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अभियान की यशस्वीता के लिए स्कूल व्यवस्थापन समिति के सदस्य, स्कूल के मुख्याध्यापक, सहायक शिक्षक व सभी छात्रों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button