धामणगांव रेलवे /दि. २७ -धामणगाव एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आदर्श महाविद्यालय में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायणजी अग्रवाल के जन्मशताब्दी पर्व तथा नेहरू युवा केंद्र अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इस अवसर पर धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, सचिव एड. आशीष राठी, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार लुनावत, रक्तदान समिति धामणगांव रेलवे के अध्यक्ष चेतन कोठारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गांडोले, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सावंगी मेघे वर्धा की वैद्यकीय टीम, प्रभारी डॉक्टर सुनील चवरे उपस्थित थे. शिविर में कुल १०० दाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया. रक्तदान शिविर के प्रथम रक्तदाता के रुप में आदर्श महाविद्यालय के प्रा. डॉ. नरेंद्र नागपुरे ने रक्तदान किया. इसके पश्चात धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के सचिव एड. आशीषकुमार राठी ने रक्तदान किया. शिविर दौरान कुल १०८ रक्तदाता उपस्थित थे. डॉक्टरों की सहमति से १०० यूनिट प्रत्यक्ष रक्तदान हुआ. शिविर का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीकांत पाटील, प्रवीण केचे व वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रा. विशाल मोकासे व आदर्श बरवट ने किया. शिविर के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी व नेहरू युवा केंद्र अमरावती की तहसील स्वयंसेवक समीक्षा वडूरकर ने रक्तदान कर सहयोग किया. संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. पूनम गहुकर ने किया.