प्रतिनिधि/ दि.३०
परतवाडा- यहां के अवेंट ग्रेड पब्लिक स्कूल के ७० विद्यार्थियों ने कक्षा १० परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर यहां का रिजल्ट १०० प्रतिशत रहा है. ९ विद्यार्थियों ने ९५ प्रतिशत से अधिक अंक पाये. १९ विद्यार्थियों ने ९० से अधिक, २६ विद्यार्थियों ने ७५ फीसदी से अधिक अंक पाकर सफलता हासिल की. स्कूल की खुशी भोपले ने ९८ प्रतिशत अंक पाये. इसी तरह रिध्दी शिरभाते ने ९८, जान्हवी चंदनानी ने ९७, हर्षल सोलंके ने ९६.४०, प्रेरणा अग्रवाल ने ९५.४०, आर्यन भंसाली ९५.२०, शिवांश अग्रवाल ९५.२०, वंदन खंडेलवाल ९५.२०, सुजल खंडेलवाल ९५, संस्कृती आठवले ९४.८०, सुप्रित यावले ९४.४०, युक्ती अग्रवाल ९४.२०, वेदांत नागरे ९४.२०, सिध्दी अर्डक ९३.६०, तनय जैन ९३.६०, सलोनी खंडेलवाल ९३.६०, कुंजन अग्रवाल ९३.२०, महेक जलोरी ९३.२०, सानिका गावंडे ९२.८०, स्वराज गोडबोले ९२.६०, तन्मय तुंबाडे ९२, सानिका डेरे ९१.६०, वैष्णवी दातीर ९१.४०, अमिषा टेकवाणी ९१, वैष्णवी उमाले ९०.८०, मोहित मुलचंदानी, ९०.४०, वेदांत ढेपे ९०.२० और कशिश चंदनाणी ने ९० प्रतिशत अंक पाये है. स्कूल की मुख्याध्यापिका अर्पणा चिठोरे, ऋचिता महाजन, शिक्षिका सुनीता किल्लेकर, उषा वानखडे, स्कूल के अध्यक्ष विकास चिठोरे आदि कर्मचारियों ने सफलता पाने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.